थाणा (महाराष्ट्र) – ३० दिसंबर को घोडबंदर के कासारवडवली क्षेत्र में हो रही ‘रेव पार्टी’ के समय १०० युवक-युवतियों को नियंत्रण में लिया गया है । इस पार्टी में गांजा, चरस जैसे नशीले (मादक) पदार्थ नियंत्रण में लिए गए हैं । पुलिस की अपराध जांच शाखा को इस पार्टी की जानकारी मिली थी ।
(सौजन्य : India Today)
इस प्रकरण में पुलिस ने ८ लाख ३ सहस्र ५६० मूल्य का ७० ग्राम चरस, २०० ग्राम गांजा, २.१० ग्राम एस्कैंटसी पिल्स एवं ०.४१ ग्राम एल.एस.डी. जैसे मादक पदार्थ, साथ ही बियर, वाईन, विस्की का भंडार, डीजे ध्वनितंत्र तथा २९ मोटरसाइकिलें नियंत्रण में ली हैं । उसमें एन.डी.पी.एस. कानून एवं महाराष्ट्र मदिरा-प्रतिबंध कानून की धारा के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट करने की प्रक्रिया चल रही है ।