२ लोग बंदी बनाए गए
धुले (महाराष्ट्र) – गुजरात के कच्छ से लाए गए इन ऊंटों को धुले से विदर्भ के गोंदिया में अवैधढंग से ले जाया जा रहा था । इस समय पुलिस ने ४९ ऊंटों सहित २ लोगों को पकडा । इतनी बडी संख्या में ऊंट जब्त किए जाने की जिले की यह पहली ही घटना है । भोजाभाई रबारी (आयु २२ वर्ष) और बाराभाई मंगुभाई रबारी (आयु ६० वर्ष) बंदी बनाए गए लोगों के नाम हैं । उंटों को ले जाने के विषय में कुछ गोरक्षकों ने पुलिस को जानकारी दी थी । (जो गोरक्षकों को समझ में आता है यह पुलिस को पहले ही क्यों नहीं समझ में आता ? – संपादक)
ऊंटों की डॉक्टरी जांच में कुछ ऊंट बीमार होने की बात सामने आई है । ऐसा होते हुए भी इतनी दूर तक ले जाना यह उन पर अत्याचार करने के समान है । इस लिए बंदी बनाए गए दोनों पर कार्यवाही किए जाने की बात पुलिस ने बताई ।