Dwarka Submarine : द्वारका के समीप समुद्र में डूबी हुई श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी देखने के लिए गुजरात सरकार पनडुब्बी चलाएगी !

३०० फुट गहराई तक जाकर कर सकते हैं दर्शन !

कर्णावती (गुजरात) – गुजरात सरकार द्वारका से कुछ कि.मी. की दूरी पर समुद्र में डूबी भगवान श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी के अवशेष देखने के लिए पनडुब्बी चलाने वाली है । यह पनडुब्बी ३५ टन वजन की होगी तथा इसमें एक समय में ३० लोग बैठ सकते हैं । ‘माझगाव डॉक शिपयार्ड’ भारत सरकार की इस कंपनी के साथ राज्य सरकार ने सामंजस्य समझौता किया है । जनवरी में होने वाली व्यापारिक परिषद में इसकी घोषणा की जाएगी । राज्य के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव हरित शुक्ला द्वारा दी जानकारी के अनुसार यह स्वदेशी पनडुब्बी माझगाव डाॅक द्वारा चलाई जाने वाली है ।

इसकी शुरुआत अगले वर्ष जन्माष्टमी अथवा दिवाली से होगी । यह पनडुब्बी समुद्र में ३०० फुट गहराई तक जाएगी । इस यात्रा में दो से ढाई घंटे लगेंगे । इसका किराया कितना होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है; लेकिन इसके लिए सरकार अनुदान अथवा अन्य छूट दे सकती है ।