कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने देहली जाने के लिए निजी विमान का उपयोग किया

  • सरकार ने ४० लाख रुपये व्यय किए

  • भाजपा ने की आलोचना

बेंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा राज्य मंत्री जमीर अहमद खान एक निजी चार्टर्ड विमान से नई देहली गए । वह राज्य में सूखे के संदर्भ में केंद्र सरकार से चर्चा करने तथा वित्तीय सहायता मांगने के लिए देहली गए थे । इस यात्रा पर सरकार की ओर से ४० लाख रुपए व्यय किए गए । इस खर्च को लेकर भाजपा ने सिद्धारमैया की कड़ी आलोचना की है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ’एक ओर तो राज्य में दूध तथा बिजली महंगी है तथा सूखा पडा है, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री तथा मंत्री निजी विमान से यात्रा कर रहे हैं एवं इसका वीडियो बना रहे हैं । यह सब करदाताओं के धन से किया जा रहा है । यह लज्जाजनक है । इससे पता चलता है कि जहां भी कांग्रेस सत्ता में है, वह लोगों के धन का अपव्यय करती है।’

(सौजन्य : India Today) 

भाजपा से पूछें प्रश्न ! – मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

इस संबंध में जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रश्न आपको भाजपा सदस्यों से पूछना चाहिए । प्रधानमंत्री मोदी कौन सा विमान उपयोग करते हैं ? वे ऐसे विमानों में अकेले यात्रा क्यों करते हैं ? ये प्रश्न उनसे सीधे पूछें ।

संपादकीय भूमिका

जनता को कांग्रेस सरकार से, जनता के धन के होने वाले अपव्यय को वसूल करने की मांग करनी चाहिए !