|
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां के मुढापांडे क्षेत्र में स्थित माता चामुंडा मंदिर के घेरे की दीवार के निर्माण के समय स्थानीय मुसलमानों ने उसका तीव्र विरोध किया । इस समय वे उपस्थित हिन्दुओं के साथ विवाद करने लगे । स्थिति को नियंत्रण में लाने हेतु वहां आए पुलिसकर्मियों पर उन्होंने पथराव भी किया । सामाजिक माध्यमों में प्रसारित वीडियो में इस समय मुसलमान महिलाएं भी आक्रमण कर रही थीं, ऐसा दिखाई दिया । १९ दिसंबर को घटित इस घटना के प्रकरण में पुलिस ने ३४ लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया है तथा ५ लोगों को गिरफ्तार किया है । उनमें प्रमुखरूप से अब्दुल्ला एवं रईस का समावेश है तथा उन्हों ने ही कुछ साथियों को वहां बुलाकर हिंसा की ।
१. माता चामुंडा मंदिर के घेरे की दयनीय स्थिति होने से पिछले अनेक दिनों से हिन्दू श्रद्धालु इस दीवार के पुनर्निमाण की मांग कर रहे थे ।
२. पिछले महिने में २५ नवंबर को जब यह काम आरंभ हुआ, उस समय मुसलमानों ने इसका विरोध किया । उसके कारण पुलिस ने घटनास्थल जाकर दीवार के पुननिर्माण का कार्य रोक दिया ।
३. उसके उपरांत पुनः १९ दिसंबर को दीवार के पुनर्निर्माण का आरंभ करने पर मुसलमानों ने यह हिंसा की । आज के समय में गांव में बडे स्तर पर पुलिस बल तैनात है तथा स्थिति नियंत्रण में है ।
४. मुसलमानों की ओर से जैबुन्निसा नाम की महिला अधिवक्ता ने बताया कि भले ही यह मंदिर पहले से यहां है; परंतु हिन्दू इस मंदिर के विस्तार का प्रयास कर रहे हैं ।
संपादकीय भूमिका
|