सूरत (गुजरात) – यहां बनाए गए ‘सूरत डायमंड बोर्स’ इस हीरा व्यापार की कॉलोनी का प्रधानमंत्री मोदी ने १७ दिसंबर के दिन उद्घाटन किया । इस कॉलोनी में अनेक इमारतें हैं । यह कॉलोनी अमेरिका के सुरक्षा मुख्यालय पेंटागाॅन की अपेक्षा बडी है । इसमें ४ सहस्र ५०० से अधिक कार्यालय हैं । इसे बनाने के लिए ३ सहस्र ५०० करोड रुपए खर्च किए गए । यह कॉलोनी ३५.५४ एकड में फैली है । इसका निर्माणाधीन क्षेत्र ६७ लाख स्क्वायर फुट है ।
Today marks a special milestone with the inauguration of the Surat Diamond Bourse. This world-class hub is set to revolutionize the diamond industry, enhancing India’s global presence in gem trade while boosting local economy and employment. pic.twitter.com/yITxZ8BioV
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2023
इस कॉलोनी के उद्घाटन के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत हवाईअड्डे पर नए ‘एकात्मिक टर्मिनल’ का उद्घाटन किया ।
The new integrated terminal building in Surat marks a significant leap in the city’s infrastructure development. This state-of-the-art facility will not only enhance the travel experience but also boost economic growth, tourism and connectivity. pic.twitter.com/3TjFz8BM7w
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2023
सूरत डायमंड बोर्स की निर्मिति सूरत के हीरा उद्योग ने उत्पादन और व्यापार दोनों के लिए एक केंद्र के रूप में की है । सूरत में विश्व के ९२% प्राकृतिक हीरे बनते हैं ।