Bulldozer : भाजपा कार्यकर्ता का हाथ काटनेवाले फारूक के घर पर चलाया बुलडोजर !

मध्य प्रदेश में सरकार ने की कार्यवाही 

मुख्यमंत्री मोहन यादव

भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अब ‘बुलडोजर’ द्वारा कार्यवाही करने का काम हाथ में लिया है । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में दंगाइयों के गैरकानूनी घरों पर बुलडोजर द्वारा कार्यवाही की जाती थी । अब भाजपा के कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर का हाथ काटनेवाले फारूक रैन उपनाम मिन्नी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है । राजधानी की जनता कॉलोनी क्रमांक ११ में फारूक का घर था ।

५ दिसंबर के दिन मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का निर्णय आने के उपरांत फारूक ने देवेंद्र ठाकुर पर जानलेवा आक्रमण किया था । इसमें ठाकुर के हाथ का पंजा कट गया । देवेंद्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया । इस प्रकरण में फारूक सहित समीर, असलम, शाहरुख और बिलाल पर भी अपराध प्रविष्ट कर उन्हें पहले ही बंदी बनाया गया है । फारूक पर हबीबगंज पुलिस थाने में पहले से ही अनेक अपराध प्रविष्ट हैं ।

संपादकीय भूमिका

अनेक धर्मांध दंगाइयों के गैरकानूनी घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही अनेक भाजपा शासित राज्य में की जा रही है । मूलत: ऐसे लोगों को गैरकानूनी घर निर्माण करने की अनुमति कैसे दी जाती है, यह प्रश्न है । इस कारण इसके लिए उत्तरदायी लोगों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए !