राज्यसभा सांसदों के लिए शुक्रवार को नमाज के लिए दिया गया आधा घंटा रद्द !

नई देहली – संसद के अधिवेशन के समय प्रत्येक शुक्रवार दोपहर नमाज के लिए मिलने वाला आधा घंटे का समय रद्द करने का निर्णय राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने लिया । लोकसभा में नमाज के लिए इस प्रकार का समय नहीं दिया जा रहा था ।

(सौजन्य : Sansad TV) 

राज्यसभा का ८ दिसंबर का कामकाज को दोपहर २ बजे आरंभ हुआ । इस पर द्रविड मुन्नेत्र काळघम (द्रविड प्रगति संघ) पार्टी के सांसद तिरुचि शिवा ने पूछा कि प्रत्येक शुक्रवार राज्यसभा का कामकाज दोपहर २:३०बजे आरम्भ होता था , अर्थात नमाज पढने के उपरांत ही यह कामकाज आरम्भ होता था । इस समय यह कामकाज दोपहर २ बजे प्रारंभ किया गया है । इस पर सभापति जगदीश धनखड ने कहा कि इससे संबंधित नियमों में बदलाव १ वर्ष पूर्व किया गया है । लोकसभा और राज्यसभा के काम में समानता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है ।

संपादकीय भूमिका

मूलत: धर्मनिरपेक्ष देश में ऐसा समय क्यों दिया गया था , यह प्रश्न है !