गाजा – इजरायल ने जानकारी दी है कि इजरायल एवं हमास के युद्धविराम के पश्चात पूरे विश्व से गाजा के नागरिकों के लिए सहायता के रूप में विविध जीवनोपयोगी सामग्री भेजी गई थी । उसे हमास के आतंकियों ने हडप ली है । इजरायल सेनादल ने ‘एक्स’ पर कुछ वीडियो प्रसारित किए हैं । इन वीडियो में हमास के आतंकवादी सहायता आपूर्ति की सामग्री हडपते एवं नागरिकों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं । इजरायल ने आरोप लगाया है कि गाजा के सामान्य नागरिकों की आवश्यकताओं का कारण आगे कर हमास के आतंकी अपनी इच्छा पूरी कर रहे हैं ।
Hamas members beat civilians and steal the humanitarian aid they received from international organizations—facilitated by Israel.
Hamas puts its terrorist goals over Gazans’ needs. pic.twitter.com/lFuaWU0bdx
— Israel Defense Forces (@IDF) December 9, 2023
हमास के आतंकियों ने इजरायल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया !
गाजा में चल रहे युद्ध के समय हमास के अनेक आतंकियों ने इजरायल के सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है । यह जानकारी इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने दी है । आत्मसमर्पण करने वाले आतंकियों द्वारा इजरायली सेना को हमास की गुप्त जानकारी प्राप्त हो रही है । हमास द्वारा इजरायल के विरुद्ध किस प्रकार छुपे आक्रमण किए जाते हैं ?, इसकी भी जानकारी प्राप्त की जा रही है ।