Gautam Adani Cases In US : उद्योगपति गौतम अडानी के विरुद्ध सभी मुद्दों की सुनवाई अब एक ही न्यायालय में होगी !

न्यूयॉर्क न्यायालय का आदेश !

उद्योगपति गौतम अडानी

वॉशिंगटन (अमेरिका) – भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के विरुद्ध अमेरिका में चल रहे भ्रष्टाचार के मुद्दों में न्यूयॉर्क की अदालत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया है । अदालत ने कहा है कि अडानी के विरुद्ध चल रहे तीनों दीवानी और फौजदारी मुद्दे एक साथ सुनवाई हेतु लिए जाएंगे । साथ ही, इन सभी मुद्दों की संयुक्त सुनवाई एक ही न्यायालय में की जाएगी ।

न्यायालय ने यह निर्णय इसलिए दिया है क्योंकि इन तीनों मुद्दों के आरोप और लेन-देन समान हैं । न्यायालय ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के टकराव से बचने के लिए यह मुद्दों को एक ही न्यायाधीश के समक्ष रखा जाएगा ।

क्या है प्रकरण ?

हाल ही में गौतम अडानी तथा उनके कुछ सहयोगियों पर अमेरिका में आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने सौर ऊर्जा का ठेका पाने के लिए लगभग २,३०० करोड़ रुपये की घूस दी थी । जिन निवेशकों और अमेरिकी बैंकों से इस प्रोजेक्ट के लिए पैसा जुटाया गया था, उनसे इस सच्चाई को छिपाने का भी आरोप अमेरिकी अधिवक्ताओं द्वारा लगाया गया था ।

अडानी समूह की ओर से इन सभी आरोपों को निराधार बताया गया है ।