इंदौर (मध्य प्रदेश) में एक मुस्लिम परिवार ने भाजपा के जुलूस पर खौलता पानी फेंका !

इंदौर (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के उपरांत कई स्थानों पर जुलूस निकाले गए । ४ दिसंबर को जब इंदौर में ऐसा ही जुलूस निकाला जा रहा था तो एक घर की छत से भाजपा कार्यकर्ताओं पर खौलता पानी फेंक दिया गया । इस प्रकरण में पुलिस ने पठान, उसकी पत्नी शबनम तथा उनके दो बच्चों शेरू तथा शकील के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । पुलिस इस घटना की आगे की जांच कर रही है ।

संपादकीय भूमिका 

ध्यान दें कि भाजपा को मुसलमानों से वोट नहीं मिलते तथा मुसलमान इसी प्रकार उसका विरोध करते हैं !