मुंबई (महाराष्ट्र) – हाल ही में दिवाली हुई है । दिवाली के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से ‘आनंद का राशन’ (सूजी, चना दाल, चीनी, खाद्य तेल जैसी खाद्य सामग्री ) राशन की दुकानों पर १०० रुपए में दी जाती है । इसमें पाम तेल भी है । हाल ही में पता चला है कि पाम तेल हलाल प्रमाणित है, ऐसी मोहर पाम तेल की थैली पर लगी है । (जो राशन इस्लामीकरण की ओर कदम बढ़ाकर आर्थिक जिहाद छेड़ना चाहता है, वह ’आनंद राशन’ कैसे बन सकता है ? महाराष्ट्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए ! – संपादक)
संपादकीय भूमिका“क्या महाराष्ट्र सरकार को नहीं पता कि हलाल अर्थव्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था को नष्ट कर रही है ?”, यह प्रश्न आम जनता के मन में है ! |