कराची (पाकिस्तान) में भारत विरोधी सभा के लिए जाते हुए आतंकवादी मौलाना की ‘अज्ञात व्यक्तियों’ द्वारा हत्या

(मौलाना अर्थात इस्लाम का अभ्यासक)

कराची (पाकिस्तान) – में हुई एक और भारत विरोधी आतंकवादी की हत्या । अज्ञात लोगों ने औरंगा टाऊन क्षेत्र में जैश-ए-महंमद आतंकवादी संगठन के आतंकवादी मौलाना तारीक रहीम उल्लाह को गोलियों से मार दिया । भारतविरोधी सभा में भाग लेने के लिए जाते समय उनपर गोलियां चलाई गईं । तारिक पाकिस्तान का एक प्रमुख मौलाना था । उसका भाषण सुनने के लिए हजारों लोग एकत्रित होते थे।

पाकिस्तान, ब्रिटेन तथा कनाडा में भारत विरोधी आतंकवादियों की हत्याओं के सत्र में इसे २० वीं हत्या कहा जा रहा है । पाकिस्तान में लश्कर-ए-तोयबा के आतंकवादियों को अब तक मारा गया था तथा अब ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का भी आतंकवादी मारा गया है ।