Gujarat High Court : गुजरात उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ में दो न्यायमूर्तियों के बीच विवाद

ऑनलाइन चल रही थी सुनवाई !

न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव और न्यायमूर्ति मौना भट्ट

कर्णावती (गुजरात) – गुजरात उच्च न्यायालय में एक सुनवाई के समय एक खंडपीठ के न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव और महिला न्यायमूर्ति मौना भट्ट में सुनवाई के समय विवाद हुआ । न्यायालय के इस कक्ष में ऑनलाइन सुनवाई के लिए कैमरे लगे होने के कारण यह विवाद ऑनलाइन देखा जा सका । न्यायालय के यूट्यूब चैनल पर भी इसका प्रक्षेपण किया जा रहा था । विवाद के कारण सुनवाई रोकी गई, साथ ही इस विवाद का वीडियो यूट्यूब पर से हटाया गया । इस विवाद के कारण दोनों न्यायमूर्तियों को अलग-अलग मुकदमों की सुनवाई के लिए नियुक्त किया गया । इस कारण वे १५ अक्टूबर को अन्य न्यायमूर्तियों के साथ दिखे ।

वर्तमान में इन न्यायमूर्तियों के विवाद का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है । जिसमें न्यायमूर्ति वैष्णव एक आदेश पारित करते हैं, तो न्यायमूर्ति भट्ट को स्वीकार नहीं होता है । इस पर दोनों में आगे का संभाषण होता है,

न्यायमूर्ति वैष्णव : तो आप अलग हैं । हम एक दूसरे से अलग हैं और ऐसा हो सकता है ।

न्यायमूर्ति भट्ट : यह अलग होने का प्रश्न नहीं ।

न्यायमूर्ति वैष्णव : तो आप अनावश्यक न बोलें । आप अलग आदेश निकालें । अब हम अधिक सुनवाई नहीं कर सकते ।

इसके उपरांत वे दोनों ही कक्ष से उठकर बाहर चले जाते हैं ।