अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – यहां राम बारात निकालने वाले हिन्दुओं का चलसमारोह मस्जिद के समीप आते ही लगभग १५० धर्मांध मुसलमानों द्वारा इस पर आक्रमण करने से २५ लोग घायल हो गए । ‘राम बारात’ यह उत्तर भारत में मनाए जाने वाली ‘रामलीला’ महोत्सव का भाग है । इसमें सीता का विवाह श्रीराम से होने के उपरांत बारात निकाली जाती है, जिसे ‘राम बारात’ कहते हैं । इस चलसमारोह पर आक्रमण करते समय धर्मांध मुसलमानों ने तलवार, लोहे की छड, देसी पिस्तौल, कुल्हाडी आदि हथियारों का प्रयोग किया । वे चलसमारोह रोकना चाहते थे । यह आक्रमण नियोजनबद्ध ढंग से किया गया । इस घटना के विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने पुलिस थाने के बाहर आंदोलन किया । उन्होंने आरोपियों को बंदी बनाए जाने की मांग की है ।
‘राम बारात’ चलसमारोह मस्जिद के समीप आते ही उस पर पहले पत्थर फेंके गए । इस कारण चलसमारोह में सहभागी हिन्दुओं में भगदड मच गई । इसके उपरांत धर्मांधों ने उन पर आक्रमण किया ।
संपादकीय भूमिका
|