इजरायल विवाद पर भारत सरकार की भूमिका के विरोध में बोलने वालों पर कार्रवाई करें ! – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – हमास ने इजरायल पर किए महाभयंकर आक्रमण के उपरांत इजरायल ने हमास के विरोध में युद्ध की घोषणा की है । इस युद्ध के उपरांत उत्तर प्रदेश के अलीगढ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हमास तथा फिलिस्तीन के समर्थन में मोर्चा निकाला था । इस मोर्चे के उपरांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाअधिकारियों को आदेश दिया है कि इजरायल-हमास संघर्ष पर भारत सरकार की भूमिका के विरोध में बोलने वालों पर कठोर कार्रवाई करें ।

नवरात्री तथा अन्य उत्सवों की पृष्ठभूमि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्व जिलाधिकारियों के साथ ‘वीडिओ कॉन्फैरन्सिंग’ के माध्यम से बैठक ली थी । उसमें उन्होंने यह आदेश दिया ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की भूमिका के विरोध में यदि कोई बोलेगा तथा सामाजिक माध्यम अथवा धार्मिक स्थलों से कोई भडकाऊ ब्यान कर हिंसा निर्माण करने का प्रयास करेगा तो वह सहन नहीं किया जाएगा । अलीगढ विश्वविद्यालय के समान चेन्नई तथा कोलकाता में भी इजरायल के विरोध में आंदोलन किए गए थे । ‘एस्.आय.ओ. इंडिया’ नाम का संगठन इजरायल के विरोध में संपूर्ण देश में आंदोलन करनेवाला है ।