साम्यवादी नक्सलवाद के विरुद्ध ‘एन.आई. ए.’ के आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में ६० से अधिक स्थानों पर छापे   !

नई देहली – राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र ने (‘एन.आई. ए.’ने) साम्यवादी नक्सलवादी घटना के संदर्भ में बडी कार्यवाही की है । तंत्र ने आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना के ६० से अधिक स्थानों पर छापे मारकर अपराधियों की खोज की है । गुप्तचर तंत्र द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ‘एन.आई. ए.’ ने राज्य के पुलिसकर्मियों के साथ २ अक्टूबर प्रातः से छापा मारने की कार्यवाही आरंभ की ।

ये छापे उन नेताओं के घर पर मारे गए, जिनका नक्सलवादियों के साथ संबंध होने का वक्तव्य किया जा रहा है । उसमें तेलंगाना का भाग्यनगर तथा आंध्रप्रदेश के गुंटूर, नेल्लोर तथा तिरूपति ये तीन जिले समाविष्ट हैं । इससे पूर्व ९ सितम्बर को ‘एन.आई. ए.’ने अन्य एक प्रकरण में तेलंगाना तथा छत्तीसगढ  में अनेक स्थानों पर छापे मारे थे ।