(और इनकी सुनिए…) ‘पाउडर’ एवं ‘लिपस्टिक’ लगानेवाली महिलाओं को ही होगा महिला आरक्षण का लाभ !’ – राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी

  • राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का संतापजनक वक्तव्य

  • भाजपा ने किया विरोध !

राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी

पाटलीपुत्र (बिहार) – महिला आरक्षण के नाम पर बहुत पिछडा, पिछडा एवं अन्य कोटा भी दिया जाना चाहिए । राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण विधेयक के संदर्भ में वक्तव्य देते हुए कहा है, यदि ऐसा नहीं हुआ, तो महिला आरक्षण के नाम पर ‘पाउडर’, ‘लिपस्टिक’ लगाने वाली तथा केश कटी हुई महिलाएं ही आगे जाएंगी । इस पर भाजपा ने उनकी आलोचना की है ।

बिहार के मुजफ्फरपुर के भाजपा के विधायक जनक सिंह ने सिद्दीकी को न्यायालय में घसीटने की चुनौती दी है । उन्होंने सिद्दीकी की आलोचना करते हुए कहा कि सिद्दीकी जैसे लोग नेता कैसे बन जाते हैं ? ऐसी मानसिकता वाले लोग महिलाओं की उन्नति नहीं देख सकते हैं तथा अति निम्न स्तर की राजनीति करते हैं । सिद्दीकी को अपने वक्तव्य पर क्षमायाचना करनी चाहिए ।

(सौजन्य : Republic Bharat) 

संपादकीय भूमिका 

  • स्वयं के धर्म की महिलाओं को बुरके में रखनेवालों को ऐसा लगे, तो इसमें क्या आश्‍चर्य ?
  • इस प्रकार महिलाओं का अनादर करनेवाले एवं उनकी क्षमता पर प्रश्‍न उठानेवाले सिद्दीकी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए !