कनाडा आरोपों के विषय में जानकारी देगा, तो भारत चर्चा के लिए तैयार ! – डॉ. जयशंकर 

वाशिंगटन (अमेरिका) – हम आतंकवादी निज्जर की हत्या के संबंध में भारत के हस्तकों के सहभाग के आरोप के विषय में कनाडा से चर्चा करने के लिए तैयार हैं । हमने कनाडा को बताया है कि इस प्रकार किसी की हत्या करने की हमारी सरकार की नीति नहीं; लेकिन यदि कनाडा हमारे साथ कुछ जानकारी का लेनदेन करने के लिए तैयार होगा, तो हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं । वर्तमान में यही एक प्रकरण है, ऐसी जानकारी भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भारतीय पत्रकारों से बात करते समय दी ।

डॉ. जयशंकर ने आगे कहा कि हमने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ भारत और कनाडा के विवाद पर चर्चा की । महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे दूतावास के अधिकारी और कर्मचारियों को कनाडा में नियमित धमकाया जाता है । इस कारण उनका वहां काम करना सुरक्षित नहीं रहा ।