|
चेन्नई (तमिलनाडु) – मद्रास उच्च न्यायालय ने पुडुचेरी के २ भाजपा विधायकों को यहां के श्री कामची अम्मन देवस्थानम की २ एकड भूमि वापस करने का आदेश दिया है । यह भूमि अनाधिकृत रूप से हस्तांतरित की गई थी ।
— Anil Shetty (@anilshettyk) September 28, 2023
न्यायालय ने इस संबंध में राज्य जांच विभाग से इस प्रकरण की और इसमें सहभागी जनप्रतिनिधियों की भ्रष्टाचार निर्मूलन कानून के अंतर्गत कार्यवाही करने का भी आदेश दिया है । इन बीजेपी विधायकों के नाम ए. जॉन कुमार और विविलियन रिचर्ड्स हैं । उनके विरोध में देवस्थानम और मंदिर के एक भक्त वी. वेलमुरुगन ने याचिका प्रविष्ट की थी । न्यायालय ने सुनवाई के समय कहा कि विधायकों से सच्चे और विश्वसनीय जनप्रतिनिधि होने की अपेक्षा की जाती है, जो लोगों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहते हैं । (लेकिन प्रत्यक्ष में अधिकांश जनप्रतिनिधियों के विश्वासघाती और झूठे होने की बात दिखाई देती है, ऐसा ही स्पष्ट होता है ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के मंदिरों की भूमि ईसाई जनप्रतिनिधि हडपते हैं, यह ध्यान में लें ! ऐसों पर तत्काल अपराध प्रविष्ट कर उन्हें कारागार में डालना आवश्यक है ! |