पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को मादक पदार्थों के संदर्भ में बंदी बनाया गया

सुखपाल सिंह खैरा

चंदीगढ – पंजाब पुलिस ने यहां के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को मादक पदार्थों के पुराने प्रकरण में बंदी बनाया है । कांग्रेस एवं शिरोमणि अकाली दल ने इस कार्यवाही की निंदा की है । इस संदर्भ में खेरा के फेसबुक खाते पर एक वीडियो प्रसारित किया गया है । उसमें वे पुलिसकर्मियों के साथ झगडते (हुज्जत करते) हुए दिखाई दे रहे हैं । इस पर पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि मादक पदार्थों के पुराने प्रकरण में आपको बंदी बनाया गया है, इस बात का प्रतिकार करते हुए खैरा कह रहे हैं कि राजनीतिक हेतु से प्रेरित होकर यह कार्यवाही की जा रही है ।

मार्च २०१५ में जलालाबाद में खैरा के साथ ९ जनों पर मादक पदार्थ नियंत्रण कानून के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया गया था । मादक पदार्थों के संदर्भ के अपराधी तथा नकली पासपोर्ट (पारपत्र) सिद्ध करनेवालों को पुष्टि देने का आरोप उन पर लगाया गया था । इस संदर्भ में उनकी जांच हुई थी, साथ ही उन्हें बंदी भी बनाया गया था । उस समय से इस प्रकरण की जांच चल रही है । (पुलिस अभी भी वर्ष २०१५ के इस प्रकरण की जांच कर रही है, तो इससे उनकी (अ)कार्यक्षमता स्पष्ट होती है ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

इससे ध्यान में आता है कि कांग्रेस विधायक क्या करते हैं !