केंद्र सरकार शहरी घरों के लिए गृह ऋण (होम लोन) पर अनुदान देने की योजना पारित करेगी    

नई देहली – केंद्र सरकार शीघ्र ही गृह ऋण (होम लोन)पर अनुदान देनेवाली ६० सहस्र करोड रुपए की योजना पारित करने वाली है । २० वर्ष की कालावधि के लिए ५० लाख रुपए का ऋण लेनेवाले इस योजना के लिए योग्य पात्र होंगे । इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जानेवाला अनुदान प्रत्यक्ष अपने लेखा-पुस्तक में संग्रहित होगा । अनुमति के लिए शीघ्र ही यह योजना केंद्रीय मंत्रीमंडल के सामने प्रस्तुत की जाएगी । इस नई योजना से शहरी क्षेत्रों के लगभग २५ लाख लोगों को लाभ होगा ।