कुछ शहरों में नक्सलवादी कांग्रेस दल चलाते हैं  ! – प्रधानमंत्री मोदीजी ने लगाया गंभीर आरोप

भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहां के भारतीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इच्छा शक्ति गंवा दी है । कांग्रेस के निचले स्तर पर पहुंचे नेता अब मुंह में दही जमाए हुए बैठे हैं । कांग्रेस दल अब कांग्रेस नेताओं द्वारा नहीं चलाई जा रही है । कांग्रेस एक संस्था बन गई है । कांग्रेस की घोषणाओं से लेकर नीतियों तक सब कुछ आयातित किया जा रहा है । कांग्रेस का ठेका अब कुछ शहरी नक्सलियों के हाथ में है । कांग्रेस का कार्य अब शहर के नक्सलवादियों के कहे अनुसार चलता है । कांग्रेस के निचले स्तर पर आए नेताओं को प्रतीत होने लगा है कि भूमि पर उनका दल खोखला हो चुका है ।

प्रधानमंत्री मोदीजी ने आगे कहा कि भारत स्वतंत्र होने के पश्चात मध्य प्रदेश में दीर्घ काल तक कांग्रेस की ही सत्ता थी; किंतु उस काल में प्राकृतिक साधन संपत्ति से समृद्ध इस मध्य प्रदेश को ‘बीमार’ राज्य सिद्ध किया गया । कांग्रेस की कालावधि में मध्य प्रदेश में घपलाओं का विक्रमी उच्चांक हुआ । मत पेटी एवं तुष्टीकरण की राजनीति करनेवाले इस दल को यदि मध्य प्रदेश में पुन: अवसर प्राप्त हुआ, तो राज्य को अत्यधिक हानि पहुंचेगी । कांग्रेस मध्य प्रदेश को पुनः एक बार बीमार राज्य बना देगी ।

संपादकीय भूमिका 

जनता का कहना है कि यदि ऐसा है, तो सरकार को कांग्रेस को त्वरित प्रतिबंधित कर देना चाहिए !