इस्लामी देश इंडोनेशिया में सुअर का मांस खानेवाली हिन्दू महिला को २ वर्षों का कारावास !

बाली (इंडोनेशिया) – यहां ३३ वर्ष की महिला लीला मुखर्जी को सुअर का मांस खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में उसे २ वर्ष का कारावास का दंड सुनाया गया । यह पदार्थ खाने से पूर्व उसने इस्लामी प्रार्थना की थी । सुमात्रा द्वीप के पालेमबांग जिला न्यायालय में उस पर परिवाद प्रविष्ट किया गया । महिला ने कुछ धर्म एवं विशिष्ट गुट के विरुद्ध द्वेष उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह प्रसारण किया था । इस अपराध के कारण उसे कारावास के साथ दंड भी सुनाया गया है । यदि उसने दंडपूर्ति नहीं की, तो उसे ३ माह अधिक कारागृह का दंड भुगतना पडेगा । दंड के विषय में लीना मुखर्जी ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि मैंने अनुचित कृति की है; किंतु मुझे इतने कडे दंड की भी अपेक्षा नहीं थी  ।

चूंकि इंडोनेशिया के मुसलमानों में सुअर का मांस खाना निषिद्ध माना गया है; किंतु देश के चीनी वंश के लोग तथा बाली के हिन्दू-बहुल द्वीप पर रहने वाले गैर-मुस्लिम लोग सुअर का मांस खाते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दू-बहुल भारत में गोमांस खानेवालों को ऐसा दंड कब होगा ?