मथुरा को धार्मिक पर्यटन नगर बनाया जाएगा
मथुरा (उत्तर प्रदेश) – काशी, अयोध्या एवं उज्जैन के उपरांत अब मथुरा का कायपलट किया जानेवाला है । मथुरा को धार्मिक पर्यटन नगर बनाने का प्रयास किया जानेवाला है । इसका आरंभ इसी वर्ष से होगा । जिस प्रकार काशी स्थित विश्वेश्वर मंदिर का क्षेत्र गंगा नदी तक विस्तारित किया गया, ठीक उसी प्रकार मथुरा के श्रीकृष्ण मंदिर का क्षेत्र जमुना नदी तक विस्तारित किया जाएगा ।
काशी, अयोध्या के बाद अब मथुरा में 505 करोड़ रुपए की लागत से भव्य कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने कार्य योजना की विस्तृत रूपरेखा CM योगी के सामने पेश की। मुख्यमंत्री ने इसमें कुछ सुधार के निर्देश दिए।#Mathura https://t.co/vIatGv048O pic.twitter.com/eeB55Gfk2W
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 12, 2023
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के तीर्थक्षेत्रों को धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाने की अपेक्षा उन्हें हिन्दुओं के धर्मशिक्षा केंद्र बनाने के लिए प्रयास करें ! यदि भारत को विश्वगुरु बनना है, तो हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देनी आवश्यक है ! |