गदर २, द कश्मीर फाइल्स एवं द केरल स्टोरी इन चलचित्रों को मिली लोकप्रियता निराशाजनक ! – अभिनेता नसिरुद्दीन शाह

चलचित्र अभिनेता नसिरुद्दीन शाह को मिर्ची लगी !

चलचित्र अभिनेता नसिरुद्दीन शाह

मुंबई (महाराष्ट्र) – अभिनेता नसिरुद्दीन शाह ने ‘फ्री प्रेस जर्नल’ को दिए साक्षात्कार में कहा है ‘‘गदर २, द कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोरी इन चलचित्रों को मिली लोकप्रियता को देखकर मैं निराश हो गया हूं । यह लोकप्रियता निराशाजनक है ।’’

इस समय शाह को पूछा गया था कि, ‘‘क्या बॉलीवुड में चलचित्र निर्मिति के हेतु परिवर्तन हुआ है ?’’ तब शाह ने कहा, ‘‘आप जितने अंधे राष्ट्रवादी होंगे, उतने ही लोकप्रिय बनेंगे; क्योंकि वे ही इस देश पर राज कर रहे हैं । केवल देश पर प्रेम करना पर्याप्त नहीं है, अपितु उस विषय में ढोल पीटना एवं काल्पनिक शत्रु तैयार करना आवश्यक बन गया है । चलचित्र निर्माताओं को ऐसे चलचित्र निर्माण करने के लिए बाध्य किया जाता है कि वे अनुचित बातों का गौरव करें साथ ही अन्य समुदायों को तुच्छ समझें । यह धोखाप्रद है ।’’

संपादकीय भूमिका 

ये चलचित्र हिन्दुओं पर हो रहे अन्याय एवं कट्टरपंथी मुसलमानों के अत्याचारी एवं क्रूर मानसिकता को उजागर करनेवाले हैं । इसलिए नसिरुद्दीन शाह जैसे हिन्दूद्वेषियों को पेटदर्द होना स्वाभाविक ही है ! क्या शाह को ऐसा लगता है कि अपने धर्मबंधुओं द्वारा हिन्दुओं पर किए अत्याचार कभी भी समाज में उजागर न हों ? इन लोगों ने अपने चलचित्रों में कितना हिन्दुद्वेष जतन किया होगा ? ऐसे लोगों के चलचित्रों का अब हिन्दुओं को बहिष्कार कर उनको हिन्दू एकजुट की झलक दिखानी होगी !