संसद के विशेष सत्र का विषय नहीं बताया, इसलिए सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री को पत्र

नई देहली – आगामी १८ से २३ सितंबर की अवधि में संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है । सत्र के विषय में सरकार ने कुछ बताया नहीं  है । इस पर कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को पत्र लिखा है ।

पत्र में उन्होंने कहा है, ‘पहली बार ही विरोधी दलों को सत्र के विषय में नहीं बताया गया है । यदि देश के हित में निर्णय लेना हो, तो भी ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों की इच्छा है कि वे आपका सहयोग करें । परंतु ‘इस विशेष सत्र का कारण क्या है’, उस संदर्भ में विरोधी दलों को बताना चाहिए, तो हम उस संदर्भ में निर्णय ले सकेंगे ।