कर्नाटक भाजपा के विधायक बसनगौडा पाटील यत्नाळ का प्रधानमंत्री मोदीजी को पत्र
बेंगळूरु (कर्नाटक) – भाजपा के विधायक एवं भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री बसनगौडा पाटील यत्नाळ ने प्रधानमंत्री मोदीजी को पत्र लिखकर वक्फ कानून रद्द करने की मांग की है ।
BJP Leader Vs Muslim Body
▶️ Karnataka BJP MLA Basangouda Patil Yatnal writes to PM Modi & demands #Waqf Act to be abolished
▶️ #WaqfBoard hits back: ‘Habit of BJP to target us’@NehaHebbs reports | #NewsAt7 @dpkBopanna pic.twitter.com/zfegqO4Y67
— Mirror Now (@MirrorNow) September 5, 2023
यत्नाळ ने पत्र में लिखा है, ‘वक्फ बोर्ड पूरे देश में मुख्य भूमि को अपने नियंत्रण में लेने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग कर रहा है । यह वक्फ बोर्ड संपत्ति के प्रबंधन के लिए बनाया गया था परंतु अन्य धर्मों के लिए इस प्रकार का कानून नहीं बनाया गया । वर्ष २०१३ में इसमें सुधार कर वक्फ बोर्ड को अधिक अधिकार दिए गए । वर्तमान में वक्फ बोर्ड के पास ८ लाख ५४ सहस्र ५०९ संपत्ति है, जो ८ लाख एकड भूमि में फैली हुई है । विशेष बात यह है कि इस प्रकार के वक्फ बोर्ड तुर्कीए (टर्की), लीबिया, इजीप्त, सूडान, लेबनान, सीरिया, जार्डन, ट्युनीशिया एवं इराक जैसे इस्लामी देशों में नहीं है । इस कारण वक्फ बोर्ड को वक्फ कानून द्वारा दिए गए अधिकार रद्द कर देने चाहिए ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं की अपेक्षा है कि भाजपा के विधायक इस सूत्र को अपनाएं एवं वक्फ कानून निरस्त करने का प्रयास करें । |