उदयनिधि के विधान पर पूर्व न्यायाधीश, सरकारी अधिकारियों सहित २६२ लोगों ने की उच्चतम न्यायालय से मांग
नई देहली – देश के पूर्व न्यायाधीश, निवृत्ति सरकारी अधिकारियों सहित २६२ लोगों ने उच्चतम न्यायालय को पत्र लिखा है । उन्होंने उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को समाप्त करने के विषय में किए विधान पर उच्चतम न्यायालय ने स्वयं इस और ध्यान देकर कार्यवाही करनी चाहिए, ऐसी मांग की है ।
'उदयनिधि स्टालिन ने दी हेट स्पीच', 262 बड़ी हस्तियों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखी चिट्ठी, सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की मांग #UdhayanithiStalin #HateSpeech #SanatanaDharma https://t.co/UZA716Ditp
— ABP News (@ABPNews) September 5, 2023
इस पत्र में आगे कहा है, कि उदयनिधि की टिप्पणी के कारण सामाजिक सौहार्द्रता बिगड सकती है । इसलिए उनके द्वेषपूर्ण भाषण प्रकरण की ओर स्वयं ध्यान देना चाहिए । उदयनिधि के वक्तव्य के कारण सनातन धर्म का पालन करने वाले भारत के अधिकांश लोग आहत हुए हैं । इस टिप्पणी के कारण भारत के सामान्य लोगों की आत्मा और हृदय आहत हुए हैं ।