‘जी-२०’ सम्मेलन की पृष्ठभूमि में देहली में साौंदर्यीकरण के समय हुआ शिवलिंगों का अपमान !

  • शिवलिंगो के बनाए फव्वारे !

  • भाजपा एवं आप ने एक दूसरे पर लगाए आरोप !

नई देहली – यहां जी-२० परिषद की बैठक ९ एवं १० सितंबर को हो रही है । इसी पृष्ठभूमि में नगर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है । धौला कुआं परिसर के हनुमान चौक पर सडक के किनारे फव्वारे लगाए गए हैं । दोनों ओर ६ फव्वारे बनाए गए हैं । ये फव्वारे शिवलिंग के आकार के हैं । इससे आलोचना हो रही है ।

उक्त चित्र एवं वीडियो प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

१. भाजपा नेता चारू प्रज्ञा ने ट्वीट कर कहा कि शिवलिंग सौंदर्यीकरण की वस्तु नहीं हैं एवं धौला कुआं ज्ञानवापी नहीं है । आम आदमी पार्टी सरकार ने धौला कुआं में शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगवाए हैं ।

२. वहीं आम आदमी पार्टी ने इसके लिए भाजपा को उत्तरदायी ठहराया है तथा उस पर शिवलिंग के अपमान का आरोप लगाया है ।

संपादकीय भूमिका 

संबंधित लोगों ने अन्य धर्मावलंबियों के धार्मिक श्रद्धास्रोतों का अपमान करने का साहस नहीं किया; क्योंकि वे जानते हैं कि उसके परिणाम कितने भयंकर हो सकते हैं । हिन्दू स्वधर्म के प्रति निद्रिस्त होते हैं जिसके कारण वे स्वयं ऐसे निंदनीय कृत्य करते हैं अथवा यदि कोई अन्य ऐसा कृत्य करता है तो मूक दर्शक बने रहते हैं !