|
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – प्रयागराज जिले के खीरी गांव में सत्यम शर्मा नामक १६ वर्षीय लडके ने बहन के साथ छेडखानी करनेवालों का विरोध करने के कारणवश मुसलमानों द्वारा पीटे जाने पर उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस का कहना है कि यह हत्या छेडछाड प्रकरण के कारण नहीं, अपितु विद्यालय में वाद-विवाद के कारण हुई है । इस प्रकरण में ४ लोगों के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया है । इसमें सरपंच मुहम्मद युसूफ का भी समावेश है । हत्या के उपरांत संतप्त हिन्दुओं ने यहां आंदोलन करते हुए रास्ता बंद किया । यह आंदोलन ९ घंटे शुरू था ।
Prayagraj: Mohammad Yusuf, Mohsin & two others beat Satyam Sharma to death, family says they were harrasing boy's sister but police denies https://t.co/vzvB5HLL3f
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 29, 2023
१. यह घटना तुर्कपुरवा मुहल्ले में मुहम्मद युसूफ के घर के सामने हुई । सत्यम शर्मा को पीटते समय युसूफ ने उन्हें रोकने का प्रयत्न नहीं किया । ऐसा आरोप है कि छेडखानी करनेवाले युवक उसी के घर के हैं । युसूफ पर पहले भी कुछ अपराध प्रविष्ट हैं ।
२. सत्यम शर्मा के सगे-संबंधियों का कहना है कि लडकी के साथ इससे पहले भी छेडखानी की गई थी, तब विद्यालय के व्यवस्थापन से इसकी शिकायत की गई थी ।
३. इस विषय में विद्यालय के व्यवस्थापक मनोज पांडेय ने बताया कि सगे-संबंधियों की शिकायत करने के पश्चात छेडखानी करनेवाले युवकों को समझा दिया गया था। कई बार विद्यालय के बाहर पुलिस सिपाही भी नियुक्त किया गया था ।
संपादकीय भूमिका
|