देहली मद्य नीति प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय के सहायता संचालक को बंदी बनाया गया !

आरोपी की सहायता करने के लिए ली थी ५ करोड रुपए की रिश्वत !

नई देहली – देहली मद्य नीति के प्रकरण में एक आरोपी को सहायता करने के नाम पर ५ करोड रुपए की रिश्वत लेने के प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने (सीबीआइ ने) प्रवर्तन निदेशालय (‘ईडी’) के सहायक संचालक सहित अन्य ६ लोगों को बंदी बनाया है । सहायक संचालक पवन खत्री, नितेश कोहर (अपर विभागीय लिपिक), दीपक सांगवान (एयर इंडिया कर्मचारी), अमनदीप सिंह धल्ल, बिरेंदर पाल सिंह, प्रवीण कुमार वत्स (सनदी लेखापाल) एवं विक्रमादित्य (‘क्लेरिजेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स’ का मुख्य कार्यकारी अधिकारी) का समावेश है । इस प्रकरण में ईडी ने ५२ करोड २४ लाख रुपए की संपत्ति नियंत्रित की है ।

संपादकीय भूमिका 

अन्वेषण तंत्र के ऐसे भ्रष्टाचारियों को कठोर दंड मिलने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए ! ऐसे लोगों की सर्व संपत्ति नियंत्रण में लेकर समाज में उनकी थू-थू होने जैसी प्रतिमा निर्माण करनी चाहिए !