कांग्रेस ने की थी शिकायत !
हैलाकांडी (असम) – म. गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बराक खोरे के एक प्रमुख बंगाली दैनिक के पूर्व संपादक अतिन दास को बंदी बनाया गया । इसके उपरांत उन्हें जमानत पर छोडे जाने की जानकारी यहां के पुलिस उपनिरीक्षक फारुख हुसैन ने दी । हुसैन ने आगे कहा कि दास के विरोध में कांग्रेस नेता शमसुद्दीन बारलास्कर द्वारा शिकायत प्रविष्ट किए जाने पर अपराध प्रविष्ट किया गया था ।
Atin Das, the former editor of a leading Bengali daily in Assam’s Barak Valley, was arrested for making derogatory remarks against Mahatma Gandhi, police said.
https://t.co/wU0UeX0PdQ— EastMojo (@EastMojo) August 26, 2023
इस आधार पर दास को कछार जिले के सिलचर स्थित उनके निवास स्थान से बंदी बनाया गया । दास ने १४ अगस्त के दिन ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ की पृष्ठभूमि पर म. गांधी के योगदान के विषय में संदेेह प्रकट किया था, ऐसा आरोप भी उन पर किया गया था ।
Septuagenarian journalist Atin Das was arrested on Friday in Assam’s Hailakandi district for referring to Mahatma Gandhi as “a spy of the British”#ommcomnewshttps://t.co/QQiATsZ3nq
— Ommcom News (@OmmcomNews) August 26, 2023
संपादकीय भूमिका
|