म. गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से अतिन दास इस पूर्व संपादक को बंदी बनाया और छोडा गया !

कांग्रेस ने की थी शिकायत !

हैलाकांडी (असम) – म. गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बराक खोरे के एक प्रमुख बंगाली दैनिक के पूर्व संपादक अतिन दास को बंदी बनाया गया । इसके उपरांत उन्हें जमानत पर छोडे जाने की जानकारी यहां के पुलिस उपनिरीक्षक फारुख हुसैन ने दी । हुसैन ने आगे कहा कि दास के विरोध में कांग्रेस नेता शमसुद्दीन बारलास्कर द्वारा शिकायत प्रविष्ट किए जाने पर अपराध प्रविष्ट किया गया था ।

इस आधार पर दास को कछार जिले के सिलचर स्थित उनके निवास स्थान से बंदी बनाया गया । दास ने १४ अगस्त के दिन ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ की पृष्ठभूमि पर म. गांधी के योगदान के विषय में संदेेह प्रकट किया था, ऐसा आरोप भी उन पर किया गया था ।

संपादकीय भूमिका

  • अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का गुणगान करने वाली कांग्रेस की दोहरी नीति !
  • म. गांधी पर की गई टिप्पणी को न स्वीकारने वाली कांग्रेस स्वातंत्र्यवीर सावरकर का प्रत्येक कदम पर अपमान करती है, इस पर ध्यान दें ! सावरकर का अपमान करने वाले कांग्रेस नेताओं के विरोध में शिकायत किए जाने पर पुलिस उन पर ऐसी ही कार्यवाही करेगी क्या ?