हिमाचल प्रदेश में वर्षा के कारण अभी तक ३५१ लोगों की मृत्यु !

शिमला (हिमाचल प्रदेश) – हिमाचल प्रदेश में पिछले २ दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा हो रही है । अगले ३ दिन मूसलाधार वर्षा होने की बात मौसम विभाग ने कही है । वर्षा के कारण अनेक स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं ।

राज्य में वर्षा के कारण अभी तक ३५१ लोगों की मृत्यु हुई है तथा ३८ लोग लापता हैं, राज्य के ३ राष्ट्रीय महामार्ग सहित ५३८ रास्ते यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए हैं । २ सहस्र ८९७ गांवों में बिजली नहीं है । अनेक स्थानों पर बिजली के ट्रांसफार्मर गिरने से यह स्थिति निर्माण हुई है । पानी की २१४ परियोजनाएं बंद पडी हैं । लोगों को बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं मिलना भी कठिन हुआ है ।