भोपाल (मध्य प्रदेश) – कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय जांच तंत्र (‘एन.आइ.ए.’) द्वारा बंदी बनाए गए इस्लामिक स्टेट नामक जिहादी आतंकवादी संगठन के आतंकवादी कासिफ खान की पुलिस जांच में अनेक चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है । कासिफ खान का भोपाल में बमविस्फोट करने का षड्यंत्र था, साथ ही पूरे मध्य प्रदेश में इस्लामिक स्टेट का जाल निर्माण करने का दायित्व उस पर सौंपा गया था । कासिफ सामाजिक प्रसार माध्यमों पर आतंकवाद का प्रचार कर रहा था, साथ ही वह जंगल में हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दे रहा था ।
भोपाल में सीरियल ब्लास्ट का था ISIS का प्लान, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन था टारगेट: NIA के सामने आतंकी कासिफ खान ने उगले कई राज#ISIS #NIA #Bhopal https://t.co/sN9dEjVwqr
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 24, 2023
एक वृत्तसंस्था की दी जानकारी के अनुसार, कासिफ का लक्ष्य भोपाल का रानी कमलापति रेल स्थानक था । वह भोपाल के अन्य भीड-भाडवाले स्थानों को लक्ष्य करने के चक्कर में था । कासिफ ने अपनी योजना पूर्ण करने के लिए भोपाल के अनेक भीड-भाडवाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया था । इस वर्ष के मई माह में एन.आइ.ए. ने मुहम्मद आदिल खान, सइद ममूर अली एवं मुहम्मद शाहिद को जबलपुर से बंदी बनाया था । इन सभी के इस्लामिक स्टेट से संबंधित होने का आरोप है । एन.आइ.ए. ने तीनों की जांच कर कासिफ को ढूंढना आरंभ किया था ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं के प्राणों पर आघात करनेवाला जिहादी आतंकवाद नष्ट करने के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करें ! |