योगी तथा संन्यासी मुझसे अल्प आयु के रहेंगे, तो भी उनके पैर छूकर मैं आशीर्वाद लूंगा, यह मेरी आदत है !

योगी आदित्यनाथ के पैर छूने के पश्चात अभिनेता रजनीकांत का स्पष्टीकरण !

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – चित्रपट अभिनेता रजनीकांत उत्तर प्रदेश की यात्रा पर गए थे । उस समय उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की तथा उन्होंने ने योगी आदित्यनाथ के पैर छूए । इस संदर्भ में सामाजिक माध्यमों पर टिपण्णी की गई कि ‘योगी आदित्यनाथ की अपेक्षा आयु में अधिक होने के कारण रजनीकांत को उनके पैर छूने की आवश्यकता नहीं थी ।’ पैर छूने के संदर्भ में पत्रकारों ने जब रजनीकांत से पूछा, तब उन्होंने बताया कि योगी हो अथवा संन्यासी, यदि वे मुझसे अल्प आयु के हैं, तो भी मैं उनके पैर छूकर आशीर्वाद लूंगा । क्योंकि यही मेरी आदत है । तदनुसार मैंने आचरण किया है ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दु धर्म परंपरानुसार वयोवृद्ध, ज्ञानवृद्ध, तपोवृद्ध आदि के पैर छूना तथा उनका आदर करना चाहिए । किंतु कोई भी उसका पालन नहीं करता । यदि कोई उसका पालन करता है, तो निधर्मीवादी, पुरो (अधो))गामी तथा धर्मद्रोहियों के पेट में दर्द होना स्वाभाविक बात है; किंतु रजनीकांत ने ऐसे लोगों को उनकी पात्रता उनके ही उ‌‌त्तर में बता दी !