बिहार सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई इस नाम के बगीचे का नाम बदलने पर विवाद !

पाटलिपुत्र (बिहार) – यहां के कंकडबाग स्थित ‘अटल बिहारी वाजपेई पार्क’ का नाम बदलकर इसे ‘कोकोनट पार्क’ किया गया है । इतना ही नहीं, बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने उसका नए सिरे से उद्घाटन भी किया है । एक ओर मुख्यमंत्री नितीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को ‘श्रद्धेय अटलजी’ कहकर संबोधित करते हैं, तो दूसरी ओर इस प्रकार उनके नाम के बगीचे का नाम बदलते हैं, ऐसा रोष भाजपा की ओर से व्यक्त किया गया है ।

अगस्त २०१८ में वाजपेईजी के निधन के उपरांत जनता ने उत्साह से इस बगीचे का नाम उनके नाम पर रखा था ।

बिहार के पर्यावरण विभाग द्वारा यह निर्णय लिए जाने की बात कही जा रही है । भाजपा ने इस बगीचे का नाम पूर्ववत रखने की मांग की है ।