मेरठ (उत्तर प्रदेश) – यहां के श्यामनगर क्षेत्र की एक मस्जिद के निकट ३० से ४० मुसलमानों की भीड ने २ हिन्दू युवकों को निर्दयता से पीटा । पीडित युवकों में से नवीन नामक युवक ‘जोमैटो’ खाद्यपदार्थों का वितरण करनेवाली कंपनी में ग्राहकों तक खाद्यपदार्थ पहुंचाने (डीलिवरी ब्वाय) का काम करता है, तो दूसरा उसका मित्र हृतिक है । ९ अगस्त २०२३ को वे दोनों एक पदार्थ पहुंचाने के लिए श्यामनगर क्षेत्र में गए थे । पीडितों का कहना है कि उनके गले में रुद्राक्ष की माला देखकर टोली ने उनके नाम पूछे एवं उन पर आक्रमण किया । भीड ने हृतिक के गले की रुद्राक्ष की माला तोड डाली । तदनंतर इस भीड ने उनकी पिटाई आरंभ कर दी । इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । (देश में हिन्दू-मुसलमान विवाद उबल रहा है । इसके लिए मुसलमान उत्तरदायी होते हैं; क्योंकि अब तक की प्रत्येक घटना से प्रमाणित हुआ है कि सर्वप्रथम वे ही हिन्दुओं पर आक्रमण करते हैं । तब भी कथित धर्म-निरपेक्षतावादी एवं मानवतावादी चीखते हैं, ‘देश के अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं !’ – संपादक)
Uttar Pradesh: Food delivery boy wearing Rudraksha thrashed in Meerut
Watch: https://t.co/B8voY7aXUU pic.twitter.com/Al9kZiXrUb
— News9 (@News9Tweets) August 9, 2023
पीडित युवकों के परिवाद से पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । इस प्रकरण में पुलिस आगे की जांच कर रही है । लिसाडी गेट पुलिस थाने के प्रभारी संजय वर्मा ने कहा, ‘इस प्रकरण में अबतक एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया है ।’