नई देहली – प्रसिद्ध लेखिका एवं मुस्लिमों की कट्टरता के विषय में खुलेआम बोलनेवाली तस्लिमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि तालिबान द्वारा अब तीसरी कक्षा के उपरांत लडकियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । जिनकी लंबाई अधिक हो एवं जो १० वर्ष से अधिक आयु की हों, उन लडकियों को विद्यालय नहीं भेजा जाता ।
Taliban now banned girls from attending school beyond 3rd grade. Tall & over 10 years old girls not allowed to enter school. Taliban are afraid of women’s education, women’s independence, women’s equality, women’s power. Islam is the driving force of Taliban’s misogynistic rules.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) August 7, 2023
तालिबान को महिलाओं की शिक्षा, स्वतंत्रता, एकता एवं शक्ति से भय लगता है । प्रसिद्ध लेखिका तथा मुखर मुस्लिम कट्टरपंथी तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट किया कि मूलतः स्त्रीद्वेष का समर्थन करनेवाले तालिबानी कानूनों के पीछे की प्रेरणा इस्लाम से मिलती है ।’