पाकिस्तान को भी नरेंद्र मोदी जैसे नेता की आवश्यकता !

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार का वक्तव्य 

पाकिस्तानी उद्योगपति साजिद तरार और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – यहां आयोजित ‘ग्लोबल इक्विटी एलाएंस समिट’में पाकिस्तानी उद्योगपति साजिद तरार ने अपने भाषण में भारत की तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भी मोदी जैसे राष्ट्रवादी नेता की आवश्यकता है । इस सम्मेलन का आयोजन वॉशिंग्टन डवेंटिस्ट युनिवर्सिटी के सहयोग से नए सिरे से आरंभ किए गए ‘एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन इंडियन माइनॉरिटीज’की ओर से किया गया है ।

साजिद तरार ने आगे कहा कि मैं इस संगठन को समर्थन देने के लिए आया हूं; क्योंकि वे अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । अल्पसंख्यकों का अर्थ हिन्दू, मुसलमान, सीख, ईसाई आदि ! यहां बहुत भारतीय नेतृत्व है । भारत अब विश्व की ५ वीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन चुका है । केवल इतना ही नहीं, अपितु वह विश्व की तीसरी बडी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भी गति से अग्रसर है । भारत की यह यशोगाथा सुनने हेतु मैं यहां आया हूं ।

संपादकीय भूमिका 

क्या साजिद तरार पाकिस्तान में मोदी जैसे नेता जन्म क्यों नहीं लेते ?, इसका अध्ययन करेंगे ?