उत्तर प्रदेश के अमरोहा की घटना
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – भारत सरकार की ओर से कार्यान्वित ‘अमृत रेल्वे स्थानक’ योजना के अंतर्गत अमरोहा में आयोजित किए गए कार्यक्रम में भाजपा के विधायक डॉ. हरिसिंह ढिल्लो ने ‘भारतमाता की जय’का जयघोष किया । इससे बसपा के सांसद दानिश अली को क्रोध आ गया और उन्होंने उसका विरोध किया । इससे वहां उपस्थित भाजपा एवं बसपा के कार्यकर्ताओं में कहा-सुनी हो गई और कार्यक्रम में कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया । तब सरकारी अधिकारियों के मध्यस्थता से वहां की परिस्थिति नियंत्रण में आई ।
BSP MP Danish Ali objects to ‘Bharat Mata Ki Jai’ slogan at Amroha during launch of Amrut Bharat Station Scheme, BJP says he has a Pakistani mindsethttps://t.co/KqefyApGTh
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 6, 2023
६ अगस्त को उपरोक्त योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑनलाईन’ कार्यक्रम में अमरोहा मेें रेल्वे स्थानक का उद्घाटन किया । दानिश अली का कहना था कि यह भाजपा का व्यक्तिगत कार्यक्रम नहीं है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह रेल्वे स्थानक भाजपा को नहीं, अपितु राष्ट्र को समर्पित किया है । इसलिए पक्ष का समर्थन करनेवाला जयघोष इस कार्यक्रम में न करें । (भारतमाता की जय’, यह भाजपा का जयघोष कहां है ? प्रत्येक भारतीय, जिसे इस देश के प्रति अभिमान है, वह यह जयघोष करता है । अपनी कट्टरता छिपाने के लिए दानिश अली ऐसा स्पष्टीकरण दे रहे हैं ! – संपादक) डॉ. ढिल्लो बोले, ‘भारतमाता की जय’ यह जयघोष करना, हमारा अधिकार है । इसका विरोध सहन नहीं किया जाएगा ।
ये BSP के सांसद दानिस अली हैं।
सभा में “भारत माता की जय” के नारे।लगे तो भड़क गए।
देखिये वीडियो। pic.twitter.com/QtqgrZwhiD
— Panchjanya (@epanchjanya) August 6, 2023
संपादकीय भूमिका
|