सरकार को नूंह में आक्रमण होने के संदर्भ में पूर्व सूचना नहीं थी !

हरियाणा के गृह मंत्री का वक्तव्य

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज

चंडीगढ (हरियाणा) – हरियाणा के नूंह में ३१ जुलाई को हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा पर कट्टरपंथी मुसलमानों ने आक्रमण किया । इस पर राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, ‘हमें इस प्रकार के आक्रमण की कोई भी पूर्व सूचना नहीं थी । घटना के दिन दोपहर ३ बजे हमें वहां के एक व्यक्ति ने जानकारी दी । तदनंतर पुलिस वहां पहुंची ।’

गृहमंत्री विज ने आगे कहा कि राज्य के गुप्तचर विभाग को यह जानकारी क्यों नहीं मिली, इसकी जांच हो रही है । दूसरी ओर राज्य के गृहसचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने गृहमंत्री विज के वक्तव्य के एक दिन पूर्व कहा था, ‘हमें आक्रमण की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी । साथ ही यह जानकारी नूंह की शांति समिति की बैठक में भी दी गई थी । उस समय आश्‍वासन दिया गया था कि यात्रा में कोई बाधा नहीं आएगी ।’ (प्रशासन एवं सरकार के मध्य समन्वय का अभाव है, इससे क्या यही समझें ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका

आंतरिक शत्रुओं की गतिविधियों की जानकारी न रखनेवाली सरकार, क्या विदेशी शक्तियों के आक्रमणों का प्रतिकार कर सकेगी ?