राजस्थान कांग्रेस के निलंबित मंत्री राजेंद्र गुढा ने सरकार द्वारा किए भ्रष्टाचार की जानकारी को किया सार्वजनिक !

राजस्थान कांग्रेस के निलंबित मंत्री राजेंद्र गुढा

जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान कांग्रेस सरकार से निलंबित किए गए मंत्री राजेंद्र गुढा ने २ अगस्त के दिन पत्रकार परिषद में सरकार द्वारा किए भ्रष्टाचार की जानकारी दी । उन्होंने उनके पास की ‘लाल डायरी’ के ३ पृष्ठ सार्वजनिक किए । गुढा ने दावा किया कि, इन पृष्ठों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निकटवर्ती नेता और ‘राजस्थान पर्यटन विकास निगम’ के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर, गहलोत के पुत्र और ‘राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन’ के सचिव भवानी सामोता के भ्रष्टाचारों का उल्लेख है ।

इस समय गुढा ने कहा कि, मैं एक रणनीति के अंतर्गत स्तर-स्तर से सरकार द्वारा किए भ्रष्टाचार को उजागर करूंगा । सरकार की ओर से मुझे धमकी दी जा रही है । यदि मुझे कारागृह में डाला गया, तो भ्रष्टाचार की जानकारी देने वाली ‘लाल डायरी’ के सूत्र मेरे विश्वस्त व्यक्ति नियमित रूप से उजागर करते रहेंगे । जिससे राजस्थान सरकार गिर जाएगी ।

संपादकीय भूमिका 

  • कांग्रेस और भ्रष्टाचार यह समीकरण ही होने से जहां उनकी सरकार है वहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ तो यह समाचार होगा !
  • जनता का पैसा खाने वाली भ्रष्टाचारी कॉन्ग्रेस को राजस्थान की जनता नहीं भूलेगी !