उडुपी (कर्नाटक) यहां की ३ कट्टरपंथी छात्राओं का कुकृत्य !
उडुपी (कर्नाटक) – कर्नाटक की अंबलपाडी बायपास स्थित नेत्र ज्योति निजी महाविद्यालय में ३ मुसलमान छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के प्रसाधन गृह में कैमरा लगाने की बात सामने आई है, जिसके द्वारा उन्होंने हिन्दू छात्राओं के छायाचित्र खींचकर उन्हें मुसलमान छात्रों में प्रसारित किए । उनके खींचे हुए कुछ छायाचित्र एवं वीडियो सामाजिक माध्यमों में प्रसारित होने के उपरांत यह प्रकरण सामने आया है । ये ३ छात्राएं यह घृणास्पद कृत्य करती थीं । यह जानकारी मिलने के पश्चात अन्य छात्रों के साथ उनका विवाद हुआ । तब महाविद्यालय के व्यवस्थापन मंडल के सदस्यों ने हस्तक्षेप कर छात्राओं को शांत किया । तदनंतर इन तीनों छात्राओं को महाविद्यालय से निलंबित किया गया । अन्य छात्राओं ने इन ३ छात्राओं पर कडी कार्रवाई की मांग की है ।
Karnataka: Three girl students suspended for placing a mobile camera in the bathroom of a nursing home in Udupihttps://t.co/qAYnO1fR3L
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 22, 2023
१. छात्र संगठन ने पुलिस अधीक्षक अक्षय हाके से इन ३ छात्राओं पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।
२. छात्रों ने आरोप लगाया है कि महाविद्यालय के व्यवस्थापन मंडल ने उन छात्राओं को निलंबित किया है; परंतु उनके विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट नहीं किया है ।
संपादकीय भूमिकाकेवल कट्टरपंथी युवक ही नहीं, अपितु अनेक बार ऐसा देखा गया है कि कट्टरपंथी युवतियां भी हिन्दू युवतियों का जीवन उद्ध्वस्त करने का अवसर ढूंढती रहती हैं । धर्म निरपेक्षतावादियों को इस विषय में क्या कहना है ? |