बरेली (उत्तर प्रदेश) यहां के वनखंडी नाथ मंदिर के पास धर्मांधों ने फेंके कांवडियों पर पत्थर !

प्रतीकात्मक चित्र

बरेली (उत्तर प्रदेश) – यहां के वनखंडी नाथ मंदिर के पास एक स्थान पर इकट्ठा ५० से ६० धर्मांधों ने कांवडियों पर पत्थर फेंके, जिससे वहां का वातावरण तनावपूर्ण बन गया है । इस घटना का वीडियो प्रसारित हुआ है । इस घटना के पश्चात वहां बडी संख्या में पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया है । पथराव की इस घटना के कारण कांवडियों में बहुत रोष व्याप्त है ।

वनखंडी नाथ मंदिर, नाथ मंदिरों में एक प्रमुख मंदिर है । यहां बडी संख्या में सोमवार के दिन कांवड यात्री हरिद्वार से कांवड में गंगाजल लेकर आते हैं और उस जल से अभिषेक करते हैं । इसी कार्य के लिए जब कावड यात्री वहां जा रहे थे, तब यह घटना हुई ।

संपादकीय भूमिका

उत्तर प्रदेश में भाजपा का शासन रहते हुए धर्मांधों को इस प्रकार से आक्रमण करने का दुस्साहस नहीं होना चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है !