इंदौर (मध्य प्रदेश) में प.पू. भक्तराज महाराजजी का गुरुपूर्णिमा उत्सव भावपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न !

प.पू. भक्तराज महाराजजी

इंदौर (मध्य प्रदेश) – सनातन संस्था के श्रद्धास्रोत एवं सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के गुरु प.पू. भक्तराज महाराजजी का गुरुपूर्णिमा उत्सव २ एवं ३ जुलाई को यहां के भक्तवात्सल्य आश्रम के निकट स्थित नवनीत गार्डन में भावपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया । इस उत्सव में बडी संख्या में देहली, वडोदरा, नाशिक, मुंबई, सांगली, कोल्हापुर, गोवा आदि स्थानों के भक्त उपस्थित थे ।

प.पू. अनंतानंद साईशजी, प.पू. भक्तराज महाराजजी एवं प.पू. रामानंद महाराजजी की पादुकाओं का पूजन करतीं भक्त एवं डॉ. (श्रीमती) कुंदा जयंत आठवले

२ जुलाई को गुरुपादुकाओं की पालकी आश्रम से अन्नपूर्णा मार्ग पर स्थित दत्तमंदिर से कार्यक्रम स्थल तक लाई गई । यहां महाप्रसाद के उपरांत दिन में ४ बजे समर्थ रामदासस्वामीजी की शिष्या संत वेणाबाई के जीवन पर शीतल ठुसे (नारायणगांव) का प्रवचन हुआ । उसके पश्चात कु. धनश्री जोशी (भुसावळ) ने कविता प्रस्तुत की । इसके उपरांत नित्य उपासना, आरती तथा महाप्रसाद के पश्चात रात्रि १० से १ बजे तक भजनों का कार्यक्रम हुआ । ३ जुलाई को अर्थात गुरुपूर्णिमा को सवेरे ८ बजे सत्यनारायण पूजा, व्यास पूजा, गुरुपादुका पूजन, आरती एवं भजन गाए गए । तत्पश्चात भक्तों ने गुरुपादुकाओं के दर्शन किए ।