K. K. Muhammed : यदि आप प्रत्येक मस्जिद में मंदिर ढूढने का प्रयत्न करेंगे तो गृह युद्ध होने की संभावना है !

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पूर्व निदेशक के.के. मोहम्मद का वक्तव्य !

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पूर्व निदेशक के.के. मोहम्मद

उज्जैन (मध्य प्रदेश) – भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पूर्व निदेशक के.के. मोहम्मद ने संभल में हो रहे खनन को लेकर बडा वक्तव्य दिया है । उन्होंने कहा कि यदि हम प्रत्येक मस्जिद में मंदिर ढूंढने का प्रयत्न करेंगे तो गृहयुद्ध भडक सकता है और भारत की स्थिति अफगानिस्तान और इजराइल जैसी हो सकती है । यह देश के लिए उचित नहीं होगा । मोहम्मद उज्जैन में चल रहे ‘विक्रम उत्सव’ में भाग लेने आए थे । उस समय उन्होंने यह वक्तव्य दिया ।

१. के.के. मोहम्मद ने कहा कि साक्ष्यों को देखने से यह स्पष्ट है कि अनेक मस्जिदें मंदिरों के ऊपर बनाई गई हैं । इसके प्रमाण भी कई बार प्राप्त हो चुके हैं; किन्तु इसका अर्थ कदापि यह नहीं है कि हम प्रत्येक मस्जिद में मंदिर ढूंढने लगेें । यदि हम ऐसा करेंगे तो संघर्ष और अशांति के अतिरिक्त कुछ भी हाथ नहीं लगेगा; अत: यह आवश्यक है कि मिल-बैठकर इस विवाद को सुलझाया जाए ।

२. पुरातत्वविद् के.के. काशी-मथुरा में चल रहे विवाद के संबंध में मोहम्मद ने कहा था कि मुसलमानों को बडा दिल दिखाना चाहिए और काशी-मथुरा को हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए ।

३. यद्यपि उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के निरीक्षण के समय हिंसा भडक उठी किन्तु तदोपरांत सामान्य हो गयी । उसके उपरांत वहां सर्वेक्षण और उत्खनन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई । जिसमें वहां पर स्थित अनेक मंदिरों और कुओं के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई । यहां कई महीनों तक खनन चलता रहा ।

संपादकीय भूमिका 

यह सर्वविदित है कि गृहयुद्ध किसी के भी कारण हो सकता है । वक्फ अधिनियम में वांछित परिवर्तन करने से देश में अशांति फैल रही है और अनेक ‘शाहीन बाग’ बनने की धमकियां दी जा रही हैं । कुल मिलाकर, यह ध्यान में रखना आवश्यक है कि के.के. मोहम्मद ने गृहयुद्ध की संभावना के बारे में एक भयानक भविष्यवाणी की है !