Manoj Muntashir On Aurangzeb Tomb : औरंगजेब की कब्र को हटाए बिना उस पर शौचालय बनाओ !

प्रसिद्ध लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर की भारत सरकार से मांग !

प्रसिद्ध लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर

मुंबई – महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में बनी औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग हो रही है; लेकिन मैं इस मांग के विरोध में हूं । मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि औरंगजेब की कब्र को न हटाया जाए, अपितु उस पर शौचालय बनाया जाए । लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा है कि हम परंपरा के तौर पर उन्हें यूरिया और नमक दान करेंगे ।

मुंतशिर ने कहा, “जब हम सुप्रीम कोर्ट में हिन्दू श्री राम जन्मभूमि के लिए लड़ाई लड रहे थे, तो इस ‘शांतिप्रिय’ समुदाय के कुछ लोग हमें बता रहे थे कि भगवान तो सब जगह हैं । तो फिर श्री राम मंदिर बनाने की क्या आवश्यकता है? इस भूमि पर अस्पताल, स्कूल अथवा अनाथआश्रम बनाइये ।