‘ठंडा अथवा मीठा खाने पर दांत झुणझुणाने की पीडा यदि बारंबार होती है, तो प्रतिदिन सवेरे चाय का एक चम्मच तिल का तेल मुंह में रखें एवं सामान्यतः ५ से १० मिनट के उपरांत थूंक दें । इससे दांत झुणझुणाना अल्प होने में सहायता होती है ।’
– वैद्य मेघराज पराडकर, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (१०.७.२०२३)
‘मुझे कुछ अवधि से दांतों में झनझनाहट होने से पीडा हो रही थी । यहां दिए अनुसार उपचार सामान्यतः १ माह करने पर मेरे दांतों में हो रही झनझनाहट पूर्णतः रुक गया ।’
– श्री. वाल्मीक भुकन, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (२.७.२०२३)