कोलकाता (बंगाल) – बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के निवास स्थान पर चाकू एवं अन्य जानलेवा शस्त्र लेकर घुसने का प्रयास करनेवाले नूर आलम नामक युवक को पुलिस ने बंदी बनाया है । इस युवक के पास भिन्न अन्वेषण तंत्रों के पहचान-पत्र भी मिले हैं । उसकी चारपहिए गाडी पर ‘पुलिस’ स्टिकर भी लगाए गए थे । (यदि ऐसा कर मुख्य मंत्री के निवास स्थान पर पहुंचना संभव है, तो पुलिस कैसी सुरक्षा रखती है ?, इस विषय में सोच सकते हैं ! – संपादक) इसी गाडी से नूर आलम मुख्य मंत्री के निवास स्थान तक पहुंचा था । नूर आलम ने यह कृत्य क्यों किया ?, यह अभीतक ज्ञात नहीं हुआ है ।
ममता बनर्जी के घर की गली में घुसते पकड़ा गया नूर आलम, पुलिस की स्टीकर लगी गाड़ी में था सवार: चाकू-बंदूक भी मिले#MamtaBanerjee #Kolkatapolice https://t.co/VSeDlkiLqg
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 21, 2023
संपादकीय भूमिकाममता बनर्जी की सरकार मुसलमानों के लिए सब कुछ करती है, तब भी मुसलमान ऐसे कृत्य क्यों कर रहे हैं ? सरकार को इसका विचार करना आवश्यक है ! |